पूर्व वन मंत्री भी हुए कोरोना पॉजिटिव.

रोजाना24,चम्बा : भरमौर क्षेत्र में कोविड-19 संक्रमितों के मामले अब लगातार सामने आने शुरू हो गए हैं.अनलॉक अवधि से पूर्व कोविड पॉजिटिव मामले क्वारंटाईन कंद्रों, कम्पनी के कार्य स्थलों या कलोनियों में ही मिल रहे थे लकिन अब सामान्य सामाज से भी निकलने शुरू हो गए हैं.भरमौर उपमंल के अतरिक्त जिला दंडाधिकारी के कोविड 19 पॉजिटिव होने के बाद अब पूर्व वनमंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी अपने एक परिवारिक सदस्य व अन्य एक युवक सहित कोरोना पॉजिटव पाए गए हैं.तीनों की रिपोर्ट गत दिवस भरमौर अस्पताल में पॉजिटिव पाई गई है.

पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद प्रशासन ने तीनों को होम आइसोलेशन में भेज दिया है.उपमंडलाधिकारी भरमौर मनीष सोनी ने कहा कि चिकित्सक समय समय पर उनके स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि निर्धारित समय बाद उनके फॉलोअप सैम्पल लेकर जांच की जाएगी.

उन्होंने बताया कि उनके प्राथमिक सम्पर्क में आने वाले सभी लोगों के कोविड सैम्पल लिए जा रहे हैं.उपमंडलाधिकारी भरमौर ने लोगों से अपील कि है कि अभी कोविड-19 वयरस का खतरा टला नहीं है.जब तक स्वास्थ्य मंत्रालय इससे सम्बंधित कोई नए दिशानिर्देश जारी नहीं करता तब तक बेवजह घर से बाहर न निकलें.आवश्यक कार्यों के लिए बाहर निकलने से पूर्व मास्क जरूर पहने किसी भी चीज को छूने के तुरंत बाद हाथों को सैनिटाईजर से साफ करें या साबुन से अच्छी प्रकार धोएं.उन्होंने कहा कि अब तक लोगों ने कोविड नियमों को गम्भीरता से लिया है लेकिन महामारी सुरक्षा के मद्देनर अभी भी इनकी उसी प्रकार से पालना करनी होगी.

कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भरमौरी ने अपना सम्पर्क पूरी तरह से लोगों से तोड़ कर आइसोलेशन में चले गए हैं.