रोजाना24,चम्बा: भरमौर मुख्यालय स्थित चौरासी मंदिर परिसर के दानपात्रों से मणिमहेश न्यास की टीम ने दानराशी निकाली.लेकिन इस बार दानराशि बहुत कम मिली.चौरासी मंदिर परिसर में करीब दो दर्जन दान पात्र स्थापित किए गए हैं.लेकिन इनमें से केवल 9835 रुपये की दानराशि ही प्राप्त की जा सकी.
तहसीलदार भरमौर की अध्यक्षता वाली टीम में शामिल वरिष्ठ सहायक मनोज कुमार,लिपिक अवनीश कुमार,सेवादार प्रेम सिंह ने मणिमहेश न्यास सदस्य कन्हैया शर्मा व पुजारी सुनील शर्मा की उपस्थिति में यह दान राशी निकालकर न्यास के बैंक खाता में जमा करवा दी.
गौरतलब है कि चौरासी मंदिर परिसर में स्थापित कई दानपात्रों पर चोरों की नजर रहती है व उनमें से कई तोड़े भी जा चुके हैं.ऐसे में न्यास ‘भागते चोर की लंगोटी’ ही सही की कहावत अनुसार दानपात्रों से दानराशि निकलवा लेना चाहता है.