रोजाना24,ऊना : श्री रामलीला कमेटी ऊना द्वारा मंगलवार सांय रामलीला के उपलक्ष्य में झंडा रस्म के तहत बजरंगबली की शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा सराय सुथरा से बाबा रसाले शाह के आशीष से शुरू हुई। श्री रामलीला कमेटी के चेयरमैन सोमनाथ स्वर्णकार, अध्यक्ष अविनाश कपिला, मास्टर चमन लाल चौधरी सहित अन्य भक्तों ने विधिवत पूजा-अर्चना कर शुभारंभ किया।
पुलवाला बाजार से शुरू हुई शोभायात्रा में सैंकड़ों भक्तों ने हिस्सा लिया और पूरा शहर जय सिया राम व बजरंग बली के उदघोषों से गूंज उठा। इस दौरान बजरंग बली की आरती की गई। मुख्य बाजार से होते हुए शोभा यात्रा रोटरी चौक, पुराना बस अड्डा, रैडलाईट चौक, अरविंद मार्किट से होते हुए रामलीला मैदान में पहुंची, जहां पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद शोभा यात्रा किला बाबा बेदी से हाते हुए सराएं सुथरा में भगवान बजरंगबली की पूजा व आरती से संपन्न हुई। इस अवसर पर राजीव भनोट, बलविंद्र गोल्डी, राज कुमार पठानिया, अनिल कपिला, प्रिंस राजपूत, राजेश कुमार धारी, पंडित अश्वनी, कृष्ण पालु, राजन पुरी, ललित सांभर, मुनिंद्र राजू, डा. अत्री सहित अन्य उपस्थित रहे।
इस बार नहीं होगी रामलीला
श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अविनाश कपिला ने बताया कि बाल मैदान ऊना में हर वर्ष की भांति होने वाला श्री रामलीला का आयोजन इस बार नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इस बार वर्षों पुरानी परंपरा टूट जाएगी और रामलीला का मंचन नहीं हो पाएगा। कोरोना के चलते इस बार रामलीला मंचन न करने का फैसला लिया गया है।