Site icon रोजाना 24

भरमौर के एडीएम हुए कोरोना पॉजिटिव .

रोजाना24,चम्बा : जनजातीय क्षेत्र भरमौर में तैनात अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पृथी पाल सिंह भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.अपनी फेसबुक वाल के माध्यम से उन्होंने यह जानकारी सांझा की है.लोगों को जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग पिछले पांच सात दिनों की अवधि में सम्पर्क में आए हों वे अपनी कोविड जांच करवा लें.वे कैसे कोरोना पॉजिटिव हुए हैं इस बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है.

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने स्वयं के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी सार्वजनिक कर लोगों को इस महामारी के संक्रमितों के साथ होने वाले भेदभाव समाप्त करने में अहम योगदान दिया है.तो वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि लोग इस वायरस के खतरे को हल्का न लें व इसके बचाव के लिए जारी निर्देशों की गम्भीरता से पालना करें.

खंड चिकित्सा अधिकारी अंकित शर्मा ने कहा कि अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने स्वयं जांच करवाने के लिए कहा था.जिसके लिए उनके सैम्पल आरटीपीसीआर लैब चम्बा भेजे गए थे.जहां से उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.उन्होंने कहा कि एडीएम के परिवार के सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव रही है.वे अब होम आईसोलेशन में चले गए हैं.

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद क्षेत्र में लोगों को अतिरक्त सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है.माना जा रहा है कि कोरोना से बचाव के सुरक्षा के पुख्ता प्रबंधों के बीच भी अगर अधिकारी संक्रमित हो सकते हैं तो मास्क न पहनने व सबुन से हाथ न धोने वाले ज्यादा जोखिम ढो रहे हैं

Exit mobile version