रोजाना24,ऊना : छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा है कि अटल रोहतांग टनल हिमाचल प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए एक बहुत बड़ा तोहफा है। सत्ती ने कहा कि सामरिक दृष्टि से अटल रोहतांग टनल केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जिसके पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को जाता है। सुरंग के माध्यम से देश की सेना कुछ ही घंटों में मनाली से लेह पहुंच सकती है, जो मौसम की मार से बिल्कुल अछूता है। यह सुरंग देश की सेना के लिए गेम चेंजर साबित होगी। सतपाल सत्ती ने कहा कि रोहतांग टनल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का एक सपना था और इसीलिए इस सुंरग का नामकरण मरणोपरांत उनके नाम पर किया गया। लाहौल घाटी के ठंडे स्थानों के लिए यह सुरंग एक वरदान साबित होगी, जहां हजारों की आबादी कड़ाके की सर्दी में भारी बर्फबारी के चलते देश के बाकी हिस्सों से कटे हुए रहते हैं, वह अब पूरे साल देश के बाकी हिस्से से जुड़े रहेंगे।वित्तायोग अध्यक्ष ने कहा कि सुरंग से मनाली और केलांग की दूरी कम होगी तथा लोगों को वर्ष भर परिवहन सुविधा मिलेगी, जिससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। लाहौल-स्पीति एक बहुत ही सुंदर व रमणीक जिला है, जिसे देखने के लिए देश-विदेश से पर्यटक यहां आते हैं। यहां की संस्कृति, कृषि तथा प्राकृतिक स्थानों को देखने के लिए आने वाले ऐसे पर्यटकों को भी सुविधा होगी। इससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे तथा यहां के लिए लोगों की आर्थिकी सुदृढ़ होगी।