रोजाना24,चम्बा : जनजातीय क्षेत्र भरमौर में अब सार्वजनिक सेवाओं में तैनात कर्मचारी भी कोविड 19 के संक्रमण में आना शुरू हो गए हैं.ताजा मामला उपमंडल के पुलिस थाना भरमौर के तहत तैनात पुलिस कर्मी के संक्रमित होने का है.गत 28 सितम्बर को करीब 46 लोगों के सैम्पल जांच हेतु आरटीपीसीआर चम्बा भेजे गए थे जिनमें से एक पुलिस कर्मी का नमूना पॉजिटिव पाया गया है.
बताया जा रहा है कि उक्त पुलिस कर्मी की पत्नी भी कोविड पॉजिटिव हैं जिनके सम्पर्क में आने से यह पुलिस कर्मी संक्रमित हुआ है.
खंड चिकित्सा अधिकारी अंकित शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि विभाग ने संक्रमित पुलिस कर्मी के प्राथमिक सम्पर्क में आने वाले सभी लोगों के सैम्पल जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है.उन्होंने कहा कि लोगों को चाहिए कि वे बच्चों व बुजुर्गों को सार्वजनिक व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर न जाने दे़.व स्वस्थ लोग भी सार्वजिनिक स्थलों पर मास्क पहन कर ही जाएं.