रोजाना24,ऊना ः राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की 150 जयंती के उपलक्ष्य पर चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज नेहरू युवा केन्द्र ऊना के तत्वाधान में विकास खंड हरोली में अहिंसा परमोधर्म शीर्षक पर ऑनलाइन डेक्लामेशन कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया, जिसमें स्वामी विवेकानंद पब्लिक हाई स्कूल लालुवाल तथा संत बाबा ढांगूवाला गवर्नमेंट कॉलेज बीटन के छात्रों ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में लालुवाल स्कूल 5वीं की छात्रा कुमारी अन्वी प्रथम, द्वितीय 9वीं की कुमारी जसविंदर व तृतीय 7वीं की कुमारी वैशाली रहीं, जबकि बीटन कॉलेज में बीकॉम प्रथम वर्ष कुमारी प्रीती ने प्रथम, बीकॉम द्वितीय वर्ष की कुमारी प्रियंका दूसरे व बीकॉम तृतीय वर्ष की कुमारी अनुराधा ने तृतीय स्थान हासिल किया।
इस अवसर पर युवा स्वयंसेवी कामांशु प्रभाकर ने कहा कि हमें महात्मा गाँधी जी की शिक्षाओं को अपने जीवन में धारण करने की आवश्यकता है। उन्होंने संत बाबा ढांगूवाला गवर्नमेंट कॉलेज बीटन तथा स्वामी विवेकानंद पब्लिक हाई स्कूल लालुवाल के प्रधानाचार्यों व स्टाफ का कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आभार प्रकट किया। प्रतियोगिता में शशीपाल, अमनदीप, वंश कुमार, परवीन, अनु कुमारी , सिमरण राणा, हरसिमरत, कोमल व नवदीप मुनीशा ने भाग लिया।