रोजाना24,चम्बा ः चम्बा जिला के भरमौर क्षेत्र में आज कोविड 19 पाॅजिटिव के तीन मामले सामने आए हैं।संक्रमितों में से 2 लोग विद्युत ट्रांसमिशन कार्य में जुटी अपार कम्पनी के कामगार हैं जबकि चम्बा से भरमौर की ग्राम पंचायत गरीमा में लौटी एक महिला भी शामिल है।भरमौर अस्पताल में इनके नमूनों की जांच पाॅजिटिव आई है।
खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि महिला में संक्रमण के लक्षण उभर आए हैं जिस कारण उन्हें कोविड केयर चम्बा भेजा जा रहा है।जबकि अपार कम्पनी के संक्रमित कामगारों को उनके कार्यस्थल के पास ही आईसोलेट किया जाएगा।उन्होंने कहा कि संक्रमितों के प्राथमिक सम्पर्क में आने वाले लोगों की सुचि बना कर जांच की जाएगी।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वे कोविड 19 के खतरे को गम्भीरता से लें व स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहने व हाथों को बार बार साबुन से धोते रहें।