144 में से टाॅप 30 पहुंचेंगे एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भरमौर कैम्पस में

रोजाना24,चम्बा ः एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल भरमौर में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया.जनजातीय क्षेत्र भरमौर के बच्चों  के लिए यह परीक्षा रावमापा होली व भरमौर में आयोजित की गई। दोनों परीक्षा केंद्रों में कुल 144 बच्चों ने यह परीक्षा दी.रावमापा भरमौर के प्रधानाचार्य प्यार सिंह चाढ़क ने कहा कि सभी बच्चों को सुबह 10 बजे स्कूल प्रांगण में बुला लिया गया व उनके हाथ सैनिटाईज करवा कर परीक्षा हाल में भेजा गया व सभी बच्चों का मास्क पहनना अनिवार्य बनाया गया था.उन्होंने कहा कि परीक्षा हाल में शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया.उन्होंने कहा कि इस परीक्षा केंद्र पर कुल 122 बच्चों ने प्रार्थना पत्र भेजा था जिसमें से 12 बच्चे परीक्षा देने नहीं पहुंचे.

परीक्षा केंद्र रावमापा होली के प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने कहा कि उनके परीक्षा केंद्र में कुल 35 में से 1 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा.इस परीक्षा केंद्र पर भी सीसीटीवी से निगरानी की गई.कोविड19 के खतरे के चलते परीक्षा केंद्र को एक दिन पूर्व पूरी तरह सैनिटाईज किया गया व परीक्षा पूर्व बच्चों की थर्मल स्क्रीनर से भी जांच की गई.

परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी से निगरानी के अलावा उपमंडलाधिकारी व अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर ने भी निरीक्षण किया.

परीक्षा के बाद बच्चों व अभिभावकों का कहना था कि पांचवी कक्षा के स्तर के परीक्षा प्रश्न बता कर सातवीं कक्षा के स्तर के प्रश्न पूछे गए थे व प्रश्नपत्र भी काफी लम्बा था जिसे बच्चों को पूरा हल करने के लिए समय सीमा भी कम थी.कुछ अभिभावकों का कहना कि मुख्यालय में रहन् वाले बच्चों को ऐसी परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग की सुविधा मिल जाती है जबकि अन्य गांवों के बच्चे केवल उतना ही सीख पाते हैं जितना वे पाठ्य पुस्तकों से पढ़ पाते हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सभी बच्चों के लिए विशेष कोचिंग की व्यवस्था की जाए ताकि सबको बराबरी का अवसर मिल सके।