Site icon रोजाना 24

आदर्श एकलव्य आवासीय विद्यालय की छठी कक्षा में प्रवेश परीक्षा कल,भरमौर में 155 देंगे परीक्षा

रोजाना24,चम्बा : एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए कल होगी परीक्षा.भारत सरकार जनजातीय मामले मंत्रालय द्वारा संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा कल 27 सितम्बर को आयोजित हो रही है.भरमौर में यह परीक्षा रावमापा भरमौर व रावमापा होली में होगी.स्कूल प्रबंधन ने परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली हैं.

रावमापा होली के प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने कहा कि उनके संस्थान में 35 परीक्षार्थियों के आवेदन हैं.जिनकी परीक्षा के लिए संस्थान के पूरे कैम्पस को सैनिटाईज करवा कर परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था कर दी गई है.परीक्षा सुबह 11 बजे शुरू होगी जबकि परीक्षार्थियों को सुबह दस बजे ही परीक्षा केंद्र में बिठाया दिया जाएगा.उन्होंने कहा कि सभी परीक्षार्थियों के प्रवेश से पूर्व उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी व स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कोविड-19 के तहत जारी दिशा निर्देशों के अनुसार उनके हाथ सैनिटाईजर से साफ करवाए जाएंगे.

रावमापा भरमौर के प्रधानाचार्य प्यार सिंह चाढ़क ने कहा कि यह परीक्षा करवाने के लिए संस्थान में व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं.उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को सुबह ठीक दस बजे तक मास्क पहनाकर संस्थान में भेज दें.उन्होंने कहा कि संस्थान के परीक्षा केंद्र में परीक्षा हेतु 122 बच्चों ने प्रपत्र भरा है.परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में हो रही है. परीक्षा केंद्र में 9 सीसीटीवी चल रहे हैं.परीक्षा हॉल की गतिविधियों पर प्रधानाचार्य कार्यलय से सीधी नजर रखी जाएगी.उन्होंने सभी परीक्षार्थियों के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

Exit mobile version