एचडीएफसी बैंक शाखा भरमौर का कर्मचारी निकला कोरोना पॉजिटिव,जानें भरमौर का कौन सा भाग बना कंटेनमेंट जोन

रोजाना24,चम्बा : चम्बा जिला के भरमौर उपमडल में आज कोविड-19 संक्रमण का नया मामला सामने आया है.

भरमौर अस्पताल में आरएटी मशीन पर एचडीएफसी बैंक में कार्यरत एक कर्मचारी का लिया गया सैम्पल पॉजिटिव पाया गया है.मामले की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उक्त बैंक शाखा के सभी कर्मचारी अधिकारियों के सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

खंड चिकित्सा अधिकारी अंकित शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि संक्रमित की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है.लेकिन उसके प्राथमिक सम्पर्क में आने वाले लोगों की सूचि तैयार की जा रही है.उन्होंने बताया कि संक्रमित को कोविड केयर केंद्र चम्बा भेजने की तैयारी की जा रही है.

गौरतलब है कि इस बैंक शाखा में कुछ स्थानीय युवक भी कार्यरत हैं.व बैंक में लोगों की आवाजाही भी काफी अधिक है.ऐसे में बैंक में लेन देन के लिए गए लोगों व उनके सम्पर्क में आने वाले लोगों को स्वयं स्वास्थ्य विभाग को जानकारी देनी होगी.ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

इस संदर्भ में आगामी कार्यवाही करते हुए उपमंडलाधिकारी भरमौर मनीष सोनी ने उक्त बैंक भवन को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.जिस कारण बैंक शाखा आगामी निर्देशों तक बंद रहेगी.