रोजाना24,शिमला : प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश में विधायक क्षेत्र विकास निधि को बहाल कर दिया गया है। विधायक क्षेत्र विकास निधि पर 7 अप्रैल 2020 को रोक लगाई गई थी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सदन में इस बावत घोषणा करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के संकट के कारण इस निधि पर रोक लगाई गई थी। विधायक निधि की 25 लाख की पहली किश्त अक्तूबर माह में जारी कर दी जाएगी। जबकि दूसरी 25 लाख रुपये की किश्त पंचायत चुनावों के बाद जारी होगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि विधायक क्षेत्र विकास निधि के जारी होने से लंबित पड़े कार्य हो सकेंगे और विकास को रफ्तार मिलेगी।
विधायक क्षेत्र विकास निधि बहाल होने से प्रदेश के लगभग सभी विधायकों ने खुशीजाहिर करते हुए कहा है कि इससे गांव स्तर तक विकास कार्यों को करवाया जा सकेगा.