रोजाना24 : तकनीकी शिक्षा,व्यवसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण निदेशालय हिमाचल प्रदेश द्वारा 14 सितम्बर 2020 को प्रदेश में आईटीआई संसथानों को खोलने के निर्णय को वापिस ले लिया है,जिसके तहत 21 सितम्बर से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को पुन: खोले का फैसला लिया गया था.
तकनीकी शिक्षा,व्यवसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण निदेशक विवेक चंदेल ने आज पुराने निर्णय को वापिस लेते हुए 21 सितम्बर से औद्योगिक संस्थान न खोलने की सूचना जारी कर दी है.
उन्होंने कहा है कि यह आदेश आगामी आदेशों तक प्रभावी रहेंगे.आईटीआई को दोबारा खोलने के लिए बाद में अलग से सूचना जारी की जाएगी.