Site icon रोजाना 24

लखनपुर बॉर्डर खुलवाओ सरकार,पंजाब-जम्मू कश्मीर के बीच रुका है व्यापार

रोजाना24,पठानकोट : जिला पठानकोट के लोगों ने जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर से लखनपुर बोर्डर खोलने की लगाई गुहार है

पठानकोट को जम्मू-कश्मीर राज्य के प्रवेश द्वार के रूप में जाना जाता है । प्रतिदिन सैकड़ों लोग अपने काम-धंधे के लिए जम्मू-कश्मीर के लखनपुर बोर्डर से होते हुए इन दोनों राज्यों मे कारोबार करते हैं। कोरोना संक्रमण के चलते जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बोर्डर को सील कर दिया था और आज देशभर मे अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद भी इस बॉर्डर को आम जनता के पूरे तौर पर नहीं खोला गया है । इसी को लेकर स्थानीय लोगों में जम्मू-कश्मीर प्रशासन के खिलाफ काफी नाराजगी पाई जा रही है ।

प्रभावित लोगों का कहना है कि  वे अपने रोजगार हेतु जम्मू-कश्मीर के विभिन्न शहरों में जाते थे. बहुत से लोगों का वहां अपना व्यवसाय है तो कोई नौकरी के लिए वहां जाता है लेकिन पिछले  लगभग  6 माह लखनपुर बोर्डर बंद होने के चलते अपने घरों पर बेकार बैठे हैं। बहुत से लोगों ने अपना रोज़गार तक खो दिया है। लोगों का कहना है कि जब केंद्र सरकार के निर्देश पर देश के सभी राज्यों ने लोगों की आवाजाही के लिए अपने बोर्डर खोल दिए हैं तो ऐसी स्थिती में जम्मू-कश्मीर राज्य को भी आम जनता की आवाजाही के लिए अपना लखनपुर  बोर्डर बिना किसी देरी के खोलना चाहिए । इस संबंध में लोगों ने जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा से तुरंत लखनपुर बोर्डर खोलने की अपील की हैंं ताकि लोग फिर से वहां पर अपने काम-धंधें को संभाल सके ।

Exit mobile version