रोजाना24,पठानकोट(समीर गुप्ता)ः पठानकोट के डिप्टी कमिश्नर संयम अग्रवाल ने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि कुछ शरारती तत्व सोशल मीडिया के माध्यम से आमजन को गुमराह करने के उद्देश्य से कोरोना संक्रमण संबंधी झूठी अफवाहें फैला रहे हैं। उन्होंने लोगों को झूठी अफवाहों से दूर रहने की अपील की और कहा कि इस तरह के आसामजिक लोगों के विरुद्ध प्रशासन कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार है ।
उन्होंने आगे कहा कि जिले का हर सरकारी विभाग कोरोना काल में लोगों की सेवा पूरी ईमानदारी के साथ कर रहा है , लोगों को इस महामारी से बचाने के उपाय भी समय-समय पर बताए जा रहे हैं । स्वास्थ्य विभाग लगातार कोरोना पाजिटिव मरीज़ों की देखरेख में जुटा हुआ है फिर भी कुछ शरारती तत्व इस छवि और मेहनत को बिगाड़ने की कोशिश में लगे हैं । उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि इस तरह के लोगों के बारे मेंं पुलिस को सूचना दें ताकि इनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जा सके।