रोजाना24,चम्बा : हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में विद्युत परियोजनाओं के निर्माण कार्य मानो कोरोना पॉजिटिव लोगों द्वारा ही समभव है.तभी तो सरकार ने अन्य राज्यों से कामगारों को बिना जांच प्रदेश में घुसने की अनुमति प्रदान कर रखी है.दो दिन पूर्व होली में निर्माणाधीन विद्युत परियोजना कार्यस्थल पर 20 कामगार कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे तो आज 36 लोग और कोविड-19 से संक्रमित मिले हैं.
खंड चिकित्सा अधिकारी अंकित शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि 7 सितम्बर को होली में निर्माणाधीन विद्युत परियोजना कार्यस्थल से 66 लोगों के कोविड सैम्पल आरटीपीसीआर चम्बा लैब में भेजे गए थे जिनमें से 36 सैम्पल पॉजिटिव पाए गए हैं.यह कामगार झारखंड राज्य से यहां काम पर आए हैं.उन्होंने कहा कि इन कामगारों को साईट पर ही क्वारंटाईन किया गया था.इन संक्रमित लोगों को होली में अलग जगह रखने के प्रयास किए जा रहे हैं.
विद्युत परियोजनाओं में बिना जांच पहुंचाए जा रहे कामगारों के कारण स्थानीय लोगों में सरकार व प्रशासन के प्रति रोष है.लोगों का कहना है कि कम्पनी में यह लोग स्थानीय लोगों,कम्पनी अधिकारियों के साथ सीधे सम्पर्क मे रहते हैं जिस कारण यह संक्रमण कम्पनी साईट व कलोनी से बाहर भी फैल सकता है.
गौरतलब है कि बसों से जो कोरोना संक्रमित भरमौर पहुंचे थे उनके प्राथमिक सम्पर्क में आने वाले किसी व्यक्ति के बारे में जानकारी आज तक परशासन ने जारी नहीं की है.ताकि लोग संक्रमण से बचने के लिए कोई एहतियात बरत सकते.