सिकंदर एंड पार्टी ने किया ऑनलाईन कथा वाचन

रोजाना24ऊना : भाषा एवं संस्कृति विभाग के तत्वावधान में आज जलग्रां टब्बा की सिकंदर एंड पार्टी द्वारा सायं 5 से 6 बजे के दौरान फेसबुक के माध्यम से ऑनलाईन कथा वाचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस बारे जानकारी देते हुए जिला भाषा अधिकारी प्रोमिला गुलेरिया ने बताया कि विभाग द्वारा कवि गोष्ठियों, गीत-संगीत प्रतियोगिताओं सहित साहित्य संस्कृति पर आधारित कई गतिविधियां आयोजित की जाती हैं। उन्होंने बताया कि इस बार कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत इस तरह के आयोजन नहीं किए जा रहे हैं। ऐसे में ऑनलाईन माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किए जाने से जहां आम जनमानस को लोक-कथाओं एवं संस्कृति के बारे जानने-समझने का मौका मिला है वहीं लोक कलाकारों को भी अपनी कला प्रदर्शित करने के लिए एक मंच मिल रहा है। उन्होंने बताया कि फेसबुक के माध्यम से सिकंदर एंड पार्टी द्वारा आज भारतीय इतिहास के प्रख्यात राजा विक्रमादित्य की कथा सुनने का मौका मिला है। उन्होंने बताया कि इस कथा वाचन का जिला सहित अन्य जगहों से भारी संख्या में दर्शकों ने लाभ उठाया है।

 ….अपने क्षेत्र की खबरें पाने के लिए लाईक करें फेसबुक पेज रोजाना24