Site icon रोजाना 24

नेशनल प्रोग्राम ऑन क्लाइमेट चेंज एंड ह्यूमन हेल्थ पर जागरूकता शिविर आयोजित

रोजाना24,ऊनाः स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ऊना के सूचना शिक्षा एवं संप्रेषण प्रभाग द्वारा नेशनल प्रोग्राम ऑन क्लाइमेट चेंज एंड ह्यूमन हेल्थ के अंतर्गत प्रथम अंतर्राष्ट्रीय नीले आकाश के लिए स्वच्छ हवा दिवस के उपलक्ष्य पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डॉ रमन कुमार शर्मा की। इस अवसर पर डॉ रमन कुमार शर्मा ने बताया कि वायु प्रदूषण से स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव पड़ते है जिससे कई तरह की बीमारियाँ जैसे दमा, टीबी, ह्रदय रोग, फेफड़ों इत्यादि का संक्रमण हो सकता है। उन्होंने बताया कि बच्चें, बजुर्गं तथा गर्भवती महिलाएं इससे ज्यादा प्रभावित होती हैं। उन्होंने बताया कि घरों, वाहनों तथा फैक्टरियों से होने वाले प्रदूषण से आँख, नाक, गले की बीमारियाँ जैसे खांसी, जुकाम, निमोनिया इत्यादि अधिक होता है।जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ रिचा कालिया ने बताया कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सौजन्य से मनाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य स्वच्छ परिवेश, स्वच्छ हवा एवं प्रदूषण के दुष्प्रभाव को रोकने बारे में जागरूक करना है। जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी शारदा सारस्वत ने पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निखिल, चिकित्सा अधीक्षक डॉ नारायण आंगरा, जिला स्वास्थ्य शिक्षक गोपाल कृष्ण, बी0सी0सी0 समन्वयक कंचन, बीपीएम नीरज सहित ऊना के शहरी क्षेत्र की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ता तथा आशा वर्कर उपस्थित रहीं।

Exit mobile version