रोजाना24,पठानकोट(समीर गुप्ता) : ‘टीचर्स डे’ के मौके पर पठानकोट के न्यू इरा वैदिक हाई स्कूल के एमडी अतुल शर्मा ने रोजाना 24 के नाम भेजे अपने संदेश में कहा कि गुरू ही ब्रह्मा हैं, गुरु ही विष्णु हैं, गुरु ही भगवान् शंकर हैं और गुरु ही साक्षात् परब्रह्म हैं ऐसे गुरु को नमन है। उन्होंने कहा कि एक अध्यापक के लिए उसका शिष्य ही सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि वही आने वाले कल का उज्ज्वल भविष्य है। अध्यापक अपने स्टूडेंट्स को गलती करने पर डांटते भी हैं और उनकी कामयाबी पर उन्हें बराबर सराहते भी हैं। टीचर मार्ग दर्शक भी है तो कभी एक मित्र की भांति भी है।
उन्होंने आगे कहा कि आज की इस विकट स्थिति में मैं सभी टीचर्स से यह कहना चाहुंगा कि श्री सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को इससे बड़ा सम्मान कोई हो ही नही सकता कि आज भी हम सब इसी कोशिश में हैं कि स्टूडेंट्स की पढ़ाई लगातार चलती रहे और स्कूल बंद होने का उन्हें कोई नुकसान न हो। मैं स्टूडेंट्स से भी यह कहना चाहुंगा कि वे भी इस स्थिति को समझते हुए संयम रखे और अपने टीचर्स को पूरा सहयोग दे ताकि उनकी मेहनत व्यर्थ न जाए ।