Site icon रोजाना 24

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का जारी है 'मिशन फतेह'

रोजाना24,पठानकोट(समीर गुप्ता) : पंजाब सरकार द्वारा  राज्य को कोरोना संक्रमण से मुक्त करवाने का प्रयास किया जा रहा है । इस वायरस के खात्मे के लिए राज्य सरकार ने मिशन फतेह नाम से अभियान चलाया हुआ है। प्रदेश  के सभी सरकारी विभाग अपने तौर पर इस मिशन की कामयाबी में लगे हुए हैं।

इस अभियान के अंतर्गत जिला पठानकोट के 6 ब्लाकों में आंगनवाड़ी वर्कर्स द्वारा मिशन फतेह पर काम शुरू किया गया है।

 इस संबंधी विस्तृत जानकारी देते हुए जिला प्रोग्राम अफसर  सुमनदीप ने बताया कि आंगनवाड़ी वर्कर्स  अपने- अपने  केन्द्रों पर कोरोना संक्रमण संबंधी जागरूकचा कैंप लगा रही हैं। इन कैंपस में लोगों को कोरोना से बचाव संबंधी जानकारी दी जा रही है , इसके अलावा वर्कर्स लोगों के घरों में जाकर भी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को रोकने हेतु उपाय बता रही हैं।

Exit mobile version