Site icon रोजाना 24

काॅन्ट्रेक्ट वालों को भी तो 3 साल बाद स्थाई कर रहे हो,हम होमगार्डों से क्या भूल हुई सरकार ?

रोजाना24,चम्बाः हिमाचल प्रदेश गृह रक्षक संघ ने आज हर विस में विधायकों के माध्यम से  सरकार को ज्ञापन सौंपकर नियमित करने की मांग उठाई.भरमौर मुख्यालय में भी गृह रक्षकों के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक जियालाल कपूर से सरकार के समक्ष गृह रक्षकों की मांग के मुद्दे को उठाने के लिए ज्ञापन सौंपा.

प्रतिनिधि मंडल में शामिल रविंदर कुमार,राजकुमार,ऋषि कपूर,कालू राम,संजीव कुमार,कल्याण सिंह,केवल सिंह आदि ने कहा कि हि प्र होमगार्ड पिछले 58 वर्षों से नियमित करने की एक ही मांग करते आए हैं.भारत के इतिहास में इससे पुरानी कोई मांग लम्बित नहीं होगी.इन गृहरक्षकों ने कहा कि प्रदेश के सभी विधायक एकजुटता से गृहरक्षकों के मुद्दे को विस में उठाएं.एक ओर सरकार तीन वर्ष का कार्यकाल पूरो कर चुके कर्मचारियों को नियमित कर उनका जीवन सुरक्षित बनाने का प्रयास कर रही है वहीं दूसरी ओर होमगार्ड 58 वर्षों से उपेक्षा झेल रहे हैं।

इस दौरान कुछ होम गार्डस ने अपना दर्द ब्यान करते हुए कहा कि इस अस्थाई नौकरी में पक्का होने की उम्मीद में उम्र का वो दौर पार कर चुके हैं कि अब इसे छोड़कर न तो कोई व्यवसाय़ कर सकते हैं व न ही किसी अन्य क्षेत्र में उन्हें नौकरी मिल सकती है। उन्होंने कहा कि गृहरक्षक पुलिस की तरह ही ड्यूटी दे रहे हैं.लेकिन नौकरी अस्थाई होने के कारण असुरक्षा की तलवार उनके सिर लटकती रहती है.उन्होंने कहा कि सरकार उन्हें नियमित करने का फैसला ले ताकि गृह रक्षक भी अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें.

Exit mobile version