Site icon रोजाना 24

मणिमहेश न्यास ने टटोले चौरासी के दानपात्र.

रोजाना24,चम्बाः भरमौर के मंदिरों के बने न्यास की आय का एक बड़ा हिस्सा दान पात्रों से भी आता है.जिसके लिए न्यास ने चौरासी मंदिर परिसर भरमाणी माता मंदिर परिसर व मणिमहेश में भी दानपात्र स्थापित कर रखे होते हैं.जिनसे हर वर्ष लाखों रुपये मणिमहेश न्यास को मिलते हैं.

इस वर्ष मणिमहेश यात्रा पर कोरोना की मार पड़ने के कारण श्रद्धालुओं की आवक भी कम रही तो आय भी कम रही.न तो हैलिकाॅप्टर की राॅयल्टी न पार्किंग फीस न घोड़ों के पंजीकरण का शुल्क व न ही दुकानों लंगरों से पंजीकरण शुल्क वसूल पाया।ऐसे में न्यास ने अपने पारम्परिक साधनो से कुछ राजस्व हासिल करने के उद्देश्य से दान पात्रों ताले खोले।

 न्यास ने इस वर्ष भी कुछ आय मिलने की सम्भावना के मद्देनजर चौरासी मंदिर परिसर में स्थापित दान पात्रों को टटोला तो उनमें से 36996 रुपये की दानराशी प्राप्त हुई.न्यास ने यह दान पात्र करीब एक वर्ष बाद खोले हैं।

मणिमहेश न्यास ने तहसीलदार भरमौर ज्ञान चंद,लिपिक अवनीश कुमार,पटवारी संतोष कुमारी वरिष्ठ सहायक मनोज कुमार की टीम को दान राशि एकत्रित करने की जिम्मेदारी सौंपी थी.

राजस्व विभाग की इस टीम ने दानपात्रों से मिली राशी को न्यास सदस्य कन्हैया लाल शर्मा की उपस्थिति में गिनकर न्यास के बैंक खाता में जमा करवाया दिया .

Exit mobile version