Site icon रोजाना 24

ऊना जिला के 11 क्षेत्र हुए कंटेनमेंट जोन में शामिल

रोजाना24,ऊना : जिला की विभिन्न पंचायतों में कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव मामले आने के चलते संबंधित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त, ऊना संदीप कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए यह आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए इन क्षेत्रों में अब तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक कफ्र्यू में ढील नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे विद्यार्थियों जिनमें कोविड-19 के लक्षण न हों, उन्हें परीक्षा देने के लिए जाने की अनुमति रहेगी। इन क्षेत्रों को बनाया गया है कंटेनमेंट जोनडीसी ऊना संदीप कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत राम नगर के वार्ड नं० 1 में निचली कमाली रास्ता के दाईं ओर विपन कुमार के घर से बीरबल के घर तक और बाई ओर होशियार सिंह के घर से केवल सिंह के घर तक, ग्राम पंचायत अंब के वार्ड नं० 5 (हीरा नगर) में सुरेंद्र कुमार के घर से विजय कुमार के घर तक, ग्राम पंचायत अंब के वार्ड नं० 3 में  एसएचओ के सरकारी आवास, ग्राम पंचायत धुंधला के वार्ड नं० 4 में रविंद्र के घर से शिव कुमार के घर तक, एनएसी गगरेट के वार्ड नं० 4 में देवी शर्मा के घर से रोशनी देवी के घर तक, ऊना शहर के वार्ड नं० 9 में पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में आवास संख्या 1 से 4 टाईप टू तक , समूर कलां के वार्ड नं० 4 स्थित गांव छलवड़ में मंगत सिंह के घर से बंसी लाल के घर तक, रैंसरी की हिल व्यू कॉलोनी में हरमेश राजपूत के घर को, मैहतपुर बसदेहड़ा के वार्ड नं० 4 में पवन भारद्वाज के घर को, कोटलां कलां अप्पर के वार्ड नं० 3 में बंसी लाल के घर से कमल कुमार के घर तक और ग्राम पंचायत चंदपुर के वार्ड नं० 2 सहित वार्ड नं० 1 में पंचायत प्रधान के घर से शांति स्वरूप के घर तक के क्षेत्रों को कंटेनमेेंट जोन घोषित किया गया है।यह क्षेत्र रहेंगे बफर जोन मेंडीसी संदीप कुमार ने बताया कि लोअर कमाली के शेष हिस्से, अंब के वार्ड नं० 4 और 5 के शेष हिस्से को, अंब के वार्ड नं० 3 के शेष हिस्से को, धुंधला के वार्ड नं० 4 के शेष हिस्से और वार्ड नं० 6 को, एनएसी गगरेट के वार्ड नं० 4 के शेष हिस्से को, ऊना शहर में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हॉऊस, बस्सी गली और बाग माता गली  में पड़ते पीडब्ल्यूडी के अवासों को, समूर कलां के वार्ड नं० 4 में राम आसरा के घर से भगत राम के घर तक,  कोटला कलां के वार्ड नं० 3 में शिंदों देवी के घर से राकेश कुमार के घर तक, चंदपुर के वार्ड नं० 2 और 3 व वार्ड नं० 1 के शेष हिस्सों को बफर जोन में रखा गया है।

Exit mobile version