रोजाना24,ऊनाः भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अकस्मात निधन पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य पालन मंत्री वींरेद्र कंवर ने शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रणब मुखर्जी भारतीय राजनीति के एक अग्रणी नेता रहे हैं। उनके मार्गदर्शन और अनुभव से देश ने विकास के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए है। उन्होंने कहा कि उनके निधन से देश को अपूर्णीय क्षति पहुंची है। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए ईश्वर से इससे उबरने का साहस प्रदान करने की प्रार्थना की।