रोजाना24,चम्बा : कोरोना महामारी के बीच लोगों के कोविड टैस्ट लेने में कोई देरी न हो इसलिए केंद्र सरकाऱ ने जनजातीय क्षेत्रों में ट्रूनाट मशीनें व वैंटीलेटर प्रदान किए हैं।जिसमें भरमौर स्वास्थ्य खंड के लिए 2 वैंटिलेटर व एक ट्रूनाट मशीन मिली है।बीते सप्ताह यह उपयोगी मशीनें भरमौर पहुंची थीं।जिन्हें आज स्थापित कर उन पर सैम्पल जांच भी की गई। खंड चिकित्सा अधिकारी अंकित शर्मा ने कहा कि भरमौर चिकित्सालय में स्थापित कोविड टैस्ट मशीन ट्रूनाट ने कार्य शुरू कर दिया है ।अस्पताल के दो तकनीशियनों को इसका प्रशिक्षण भी दिया गया है। कुछ अन्य कर्मचारियों को भी ट्रूनाट पर कोविड जांच का प्रशिक्षण दिया जाएगा.उन्होंने कहा कि गत दिवस मशीन के टैस्ट परिणाम जांचने के लिए अस्पताल कर्मचारियों के टेस्ट किए गए।उन्होंने कहा कि 1 सितम्बर से भरमौर में लोगों के रैंडम सैम्पल लेना शुरू करेंगे।मशीन पर हर रोज 24 टैस्ट किए जा सकेंगे।