रोजाना24,पठानकोट (समीर गुप्ता) : आर्थिक क्षेत्र में लोगों को राहत देते हुए रिजर्व बैंक आफ इंडिया गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति की समीक्षा पेश करते हुए दो महत्वपूर्ण ऐलान किए हैं , यह ऐलान कर्ज
की रीस्ट्रक्चरिंग यानि उसे लौटाने के नए तरीके तथा चेक पेमेंट की सुरक्षा से जुड़े हुए हैं।
आरबीआई गवर्नर ने कहा कि कोरोना संकट को देखते हुए आम आदमी को आर्थिक संकट से उबारने हेतु कर्ज की रीस्ट्रक्चरिंग की व्यवस्था लागू की गई है, इसमें कर्ज भुगतान तिथि में बदलाव और आर्थिक तंगी के चलते किश्त न देने पर नया कर्ज देने की सुविधा दी गई है ।
इसके अलावा चैक भुगतान की सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए बैकिंग सिस्टम चैक ट्रांसेट में पाजिटिव पे व्यवस्था को लागू करने का भी प्रस्ताव है इसके लागू होने के बाद चेक भुगतान काफी सुरक्षित हो जाएगा ।