पठानकोट विधानसभा क्षेत्र में शुरू हुए 8 नए ट्यूबवेल-अमित विज

रोजाना24,पठानकोट(समीर गुप्ता) : पठानकोट विस क्षेत्र में 8 नए ट्यूबवेलों ने काम करना शुरू कर दिया है . इससे शहर के विभिन्न इलाकों में पेयजल सप्लाई अब निर्विघ्न हो सकेगी।

बता दें कि अबतक शहर के कई वार्डों में पानी की सप्लाई की समस्या बनी हुई थी.विशेषकर गर्मी के मौसम मे पेयजल संकट बना रहता था और ओवरलोडिंग के चलते कई बार निचले वार्डों में कई दिनों तक पानी की सप्लाई नहीं हो पाती थी। जिसका मुख्य कारण शहर में केवल  56 ट्यूबवेल ही कार्यरत थे। अब हल्का विधायक के प्रयासों के चलते इस  समस्या से लोगों को जल्द ही निजात मिलने वाली है। हल्के  के विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल  डिमांड के मुताबिक  8  नए ट्यूबवेल लगाए गए हैं इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए विधायक अमित विज ने बताया कि वार्ड नंबर  45  धीरा में बने  नए ट्यूबवेल से  33  हजार गैलन, वार्ड नंबर 21 में बने नए ट्यूबवेल से  35  हजार गैलन और वार्ड नंबर 15  मे चालू किए नए ट्यूबवेल से 35 हजार 500  गैलन पानी की सप्लाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि नए ट्यूबवेल लगने के बाद शहर में पेयजल आपूर्ति की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएंगी , इसके अलावा उन्होंने बताया कि अभी पेयजलापूर्ति संबंधी कुछ परियोजनाएं पाइपलाइन में है और जल्द ही इनका काम भी पूरा करवा लिया जाएगा ।