4 दिनों से छः गांवों में पानी नहीं है सरकार ! फिटर तो शिकायत सुनते ही नहीं

रोजाना24,चम्बाः चम्बा जिला के विकास खंड मैहला के बंदला,तातेड़ी,द्रम्मण,बणगोटू,मलेहड़,द्रमाट आदि गांवों में पिछले 4 दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप्प है।इन गांवों के लोगों का कहना है कि वे जल शक्ति निभाग के फिटरों के समक्ष समस्या सुलझाने के लिए मिन्नतें कर चुके हैं लेकिन तन्खवाह से मतलब रखने वाले यह कर्मचारी उनकी समस्या सुनने को तैयार नहीं हैं।

गौरतलब है कि इन गांवों के लिए तार नामक स्थान पर स्थित प्राकृतिक पेयजल स्रोत से पानी मुहैया करवाया जाता है।लेकिन पानी की शुद्धता पर अभी कहना इसलिए जल्दबाजी होगा क्योंकि अभी लोगों के केवल पानी चाहिए।ग्रामीणों ने कहा कि स्रोत से गांवों तक पानी पहुंचाने वाली पाईप जगह जगह से टूटी हुई है जिस कारण गांव तक पर्याप्त पानी पहुंच ही नहीं पाता।लोगों ने विधायक जियालाल कपूर से मांग की है कि उनके गांवों की पेयजल समस्या का स्थाई समाधान किया जाए।

उधर इस बारे में विभागीय कनिष्ठ अभियंता कर्म चंद ने कहा कि इन गांवों में पेयजल बहाली के लिए कर्मचारियों को भेज दिया गया है।लोगों को आज ही पेयजल आपूर्ति कर दी जाएगी।