Site icon रोजाना 24

भरमौर की विद्युत परियोजना कार्य स्थल पर निकले कोरोना पाॅजिटिव के 10 मामले

रोजाना24,चम्बाः चम्बा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर की होली घाटी में निर्माणाधीन विद्युत परियोजना के कार्य हेतु झारखंड राज्य से लाए गए 10 कामगार कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं. चम्बा की कोविड जांच केंद्र से जारी रिपोर्ट अनुसार 26 अगस्त को 30 सैम्पल की जांच की गई जिसमे से 20 नेगेटिव तो 10 सैम्पल पाॅजिटिव पाए गए हैं। 

बताया जा रहा है कि यह लोग साईट पर ही क्वारंटाईंड थे। खंड चिकित्सा अधिकारी डाॅ अंकित शर्मा ने कहा कि संक्रमितों के प्राथमिक सम्पर्क व ट्रैवल हिस्ट्री की पड़ताल शुरू कर दी गई है।उन्होंने कहा कि विभाग कोरोना जांच मामले में विद्युत परियोजनाओं में कार्यरत कामगारों पर कड़ी नजर रखे हुए है। प्रदेस से बाहर से अाने वाले लोगों के कोविड सैम्पल लगातार लिए जा रहे हैं।

उधर स्थानीय लोगों ने क्षेत्र की परियोजनाओं में अन्य राज्यों से आने वाले कामगारों को क्वारटाईन न कर लोगों को खतरे में डालने का आरोप लगाया है।लोगों का कहना है कि राज्य से बाहर से आने वाले लोगों को कम्पनियां क्वारंटाईन में असफल हैं।    

Exit mobile version