Site icon रोजाना 24

जल शक्ति विभाग को ग्राम पंचायत ने भेजा नोटिस

रोजाना24,चम्बा : जनजातीय क्षेत्र भरमौर की ग्राम पंचायत हड़सर ने जल शक्ति विभाग भरमौर को पंचायत सम्पत्ति को नुक्सान पहुंचाने के मामले में जा नोटिस जारी कर नुक्सान की भरपाई करने को कहा है.

पंचायत प्रधान अंजू शर्मा ने कहा कि जल शक्ति विभाग ने ग्राम पंचायत हड़सर के इसी गांव में सीवरेज लाईन बिछाने का कार्य चला रखा है.सीवरेज पाईप लाईन बिछाने के लिए विभाग ने ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित पक्के रास्तों को उखाड़ दिया गया है.जिस कारण ग्राम पंचायत के लाखों रुपये के विकास कार्य बरबाद हो गए हैं.उन्होंने कहा कि विकास कार्य होने चाहिए लेकिन एक कार्य को पूरा करने के एवज में दूसरी संस्था द्वारा किए गए कार्य या परिसम्पत्ति को नुक्सान नहीं पहुंचाया जाना चाहिए.उन्होंने कहा कि न तो विभाग व न ही  विभागीय ठेकेदार ने ग्राम पंचायत से इस बारे में कोई अनापत्ति हासिल की है .                          

उन्होंने अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग भरमौर को नोटिस जारी करके कहा  है कि वे पंचायत के हुए नुक्सान का आकलन बना कर उसकी भरपाई करें अन्यथा विभाग के विरुद्ध पंचायती राज अधिमियम की 1994 की धारा 157,158(1),158(2) के तहत ग्राम पंचायत परिसम्पत्ति को नुक्सान पहुंचाने का मामला दर्ज करवाया जाएगा.

इस संदर्भ में जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता रजनीश ओंकार ने कहा कि उन्होंने इस संदर्भ में पंचायत के नुक्सान की रिपोर्ट तैयार करवाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.उन्होंने कहा कि विभाग ने कार्य शुरू करने से पूर्व सभी औपचारिकताएं पूरी की हुई हैं.उन्होंने कहा कि पंचायत के नुक्सान की नियमानुसार भरपाई की जाएगी.

Exit mobile version