Site icon रोजाना 24

पठानकोट को मिलेगी बदबू से निजात,शुरू हुआ सीवरेज सफाई का कार्य

रोजाना24,पठानकोट(समीर गुप्ता) : शहर में सीवरेज के ब्लॉकेज की समस्या के समाधान के लिए पुरानी पड़ी पाइपलाइन की सफाई का काम हल्का विधायक  अमित विज के  प्रयास से संभव हुआ है ।

बता दें कि शहर के विभिन्न इलाकों में सीवरेज के ब्लॉकेज की समस्या से लोग परेशान हो रहेे थे.ब्लॉकेज के चलते प्रभावित इलाकों में गंदा पानी जमा हो जाता है जिससे लोगों को बदबू के कारण यहां से गुजरना मुश्किल हो जाता है और साथ ही बीमारी फैलने का खतरा भी बना रहता है.

चूंकि शहर में अब को सीवर लाईनोंं की  मुरम्मत का कार्य शुरू हो गया है  लिहाजा ऊम्मीद है कि लोगोंं को जल्द ही इस समस्या से निजात मिलेगी। विधायक ने बताया कि सीवरेज लाईनों की सफाई  का काम चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा.पहले चरण में शहर की मुख्य लाईन को साफ किया जाएगा उसके बाद लिंक लाइन्स की सफाई का काम किया जाएगा । उन्होंने जानकारी दी कि इस कार्य में लगभग  49  लाख रुपए का खर्च आएगा ।

Exit mobile version