Site icon रोजाना 24

शिव चेलों ने मणिमहेश झील की पार,जारी है राधाष्टमी स्नान

रोजाना24,चम्बाः विश्व प्रसिद्ध मणिमहेश कैलाश के सम्मुख स्थित डल झील में आज 25 अगस्त को राधाष्टमी का पवित्र स्नान किया गया।शिव के विशेष चेलों ने दोपहर बाद डल झील को पार कर राधाष्टमी स्नान की विधिवत शुरुआत की।सचूुईं के शिव चेलों के बाद जम्मू कश्मीर के डोडा जिला के शिव चेलों ने भी डल झील को पार किया।इस दौरान वहां सैकड़ों लोग मौजूद रहे हालांकि प्रशासन ने कोविड-19 वायरस संक्रमण से बचाव के मद्देनजर मात्र  60 के करीब लोगों को मणिमहेश यात्रा की अनुमति प्रदान की थी ।

यात्रा से लौटे श्रद्धालुओं ने बताया कि प्रशासन द्वारा व्यवस्थाएं न किए जाने के बावजूद यात्री सकुशल यात्रा कर पाए हैं। सैकड़ों की संख्या में लोग होने के बावजूद  कारण यात्रियों को कोई परेशानी नहीं हुई।जबकि सरकारी अधिकारी उन्हें बेवजह हड़काते रहे।

गौरतलब है कि राधाष्टमी पर्व आज दोपहर 12ः05 बजे से आरम्भ हुआ है जोकि कल सुबह साढे दस बजे तक जारी रहेगा।

जम्मू कश्मीर से मणिमहेश यात्रा  पर पहुंचे श्रद्धालुओं को पुलिस ने भरमौर रुकने के बजाए हड़सर से ही डोडा जिला की ओर रवाना कर दिया।कल 26 अगस्त तक के लिए नाम मात्र के श्रद्धालु रहे हैं मणिमहेश में स्नान करने पहुंचेंगे।प्रशासन की टीमें भी कल वापिस मुख्यालय लौट आएंगी। 

Exit mobile version