रोजाना24,पठानकोट(समीर गुप्ता)ः कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए नगर निगम पठानकोट ने शहर के बाजार , गलियों मुहल्लों में सेनीटाईजेशन और फाॅगिंग का काम शुरू कर दिया है ।निगम सहायक कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि शहर में सेनीटाईजेशन और फॅगिंग के कार्य के लिए हर वार्ड के विशेष टीमों का गठन किया गया है । यह टीमें मौके पर मिशन फतेह के अंतर्गत लोगों को कोरोना संक्रमण के बारे में बचाव हेतु जानकारी भी देगी।
उन्होंने शहर वासियों से अपील की कि वह अपने घरों का कूड़ा कचरा खुले में न फैकें और अपने आसपास सफाई का पूरा ध्यान रखें ताकि इस वायरस के प्रसार को रोका जा सके ।