भरमौर -: ग्राम पांचायत हड़सर ने हनुमान जयंती के अवसर पर आज कुश्ती दंगल का आयोजन किया.दंगल में करीब 30 पहलवानों ने भाग लिया.जिसमें लिहल के अश्विनी कुमार ने माली जीती जबकि कुगति के पहलवान रविन्द्र कुमार उपविजेता रहे.विजेता व उपविजेता पहलवानों को पंचायत प्रधान अंजू बाला ने नकद ईनाम व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.
इस अवसर पर तहसीलदार भरमौर ,प्रधान ग्राम पंचायत कुगती रीना शर्मा विशेष अतिथि के रूप में बुलाए गए थे.इस अवसर पर अंजू बाला ने कहा कि कुश्ती दंगल के आयोजन से लिए ग्राम पंचायत हड़सर का यह दूसरा अनुभव है.लेकिन अब इस दंगल में भाग लेने के लिए भरमौर उपमंडल से बाहर के पहलवान भी पहुंचने लगे हैं.उन्होंने कहा कि दंगल के आयोजन का मुख्य उद्देश्य देश के प्राचीन खेल कुश्ती को बढ़ावा देना व युवाओं को नशा मुक्त रखने का प्रयास है.उन्होंने कहा कि भविष्य मैं इसके आयोजन के स्तर को विस्तार दिया जाएगा.