रोजाना24,ऊनाः मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर 26 अगस्त को चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के लिए 170 करोड़ रुपए से अधिक की योजनाओं के ऑनलाइन शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। यह जानकारी देते हुए चिंतपूर्णी के विधायक बलबीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नैहरियां में 8.40 करोड़ की लागत से आईटीआई भवन, 9 करोड़ रुपए की लागत से चौवार से ज्वार सड़क, 11 करोड़ की लागत से करलूही से अंब टिल्ला सड़क, 4.35 करोड़ से बनने वाले अंब कॉलेज के कॉमर्स ब्लॉक के नए भवन, एक करोड़ की लागत से अंब में पुलिस क्वार्टर, 11.56 करोड़ रुपए की लागत से नैहरी-मैड़ी-ज्वार रोड़ के अपग्रेडेशन, 3 करोड़ की लागत से अंबा दा पधर से भ्रिंगल सड़क तथा 1.10 करोड़ रुपए की लागत से चिंतपूर्णी में हैलीपैड के निर्माण की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा सीएम 63 करोड़ की लागत से में बनाए गए नैहरियां 220 केवी सब स्टेशन तथा 5 करोड़ रुपए की लागत से चक्क सराय में निर्मित 33 केवी सब स्टेशन का शुभारंभ करेंगे। विधायक बलबीर सिंह ने कहा कि जय राम ठाकुर 14.53 करोड़ रुपए की लागत से जल जीवन मिशन के तहत अंब के लिए पेयजल योजना, 2.60 करोड़ की लागत से किन्नू, अलोह सूहियां, सिद्ध चलेहड़, व बदौली त्यूड़ उठाऊ पेयजल योजना के सुधार कार्य का शिलान्यास भी करेंगे। इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री 3.80 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित पोलियां पुरोहितां तथा रिपोह मिस्रां पेयजल योजना, 1.50 करोड़ की लागत से सलोई व प्रंब उठाऊ पेयजल योजना, 80 लाख रुपए की लागत से बनी हरयाली मोहल्ला उठाऊ पेयजल योजना, 30 लाख रुपए की लागत से ज्वार में निर्मित वन विभाग के विश्राम गृह तथा 60 लाख रुपए की लागत से बने पशु अस्पताल चुरूड़ू का शुभारंभ करेंगे। चिंतपूर्णी के विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर कालू दी बड़, चौकी मन्यार तथा जबेहड़ में लगभग 1.60 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले पशु चिकित्सालयों का शिलान्यास भी करेंगे। बलबीर सिंह ने कहा कि इसके अतिरिक्त सीएम भैरा (पंजोदा) में 9.51 करोड़ रुपए की लागत से किए गए तटीयकरण का विधिवत शुभारंभ करेंगे। साथ ही 15.33 करोड़ रुपए की लागत से अंबवाली खड्ड के चैनलाइजेशन कार्य का भूमि पूजन भी करेंगे।