Site icon रोजाना 24

आईटीआई में दाखिले के लिए 3 दिन शेष,26 अगस्त है अंतिम तारीख

रोजाना24,शिमलाः आईटीआई से प्रशिक्षण हासिल कर रोजगार हासिल करना युवाओं के लिए बेहतरीन राह बन कर उभरा है।हर वर्ष आईटीआई से प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए हजारों युवक युवतियां विभिन्न ट्रेड में आवेदन करते हैं। इस वर्ष भी आईटीआई में दाखिले की प्रक्रिया जारी है।प्रदेश के बहुत से जिलों में युवक युवतियां अपने पसंद के ट्रेड के प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर रहे हैं।इसके बावजूद प्रदेश के दूरदराज के भागों में युवाओं ने दाखिले के लिए आवेदन नहीं किया है।जिस कारण वे जाने अनजाने में अपना बहुमूल्य वर्ष गवां सकते हैं।प्रदेश में सरकारी व निजि क्षेत्र में करीब 250 आइटीआइ हैं जहां एक व दो वर्षीय डिप्लोमा व सर्टीफिकेट कोर्स के लिए विभिन्न ट्रेड में 18500 सीटें हैं।जिनमें दाखिले के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया 11 अगस्त 2020 से शुरू हो चुकी है व कांउसलिंग फीस जमा करवाने की अंतिम तारीख 26 अगस्त तक है।

स्पो‌र्ट्स कोटे के अभ्यर्थियों को 28 अगस्त तक प्रमाणपत्रों का सत्यापन करवाना होगा। 02 सितंबर से पहले दौर की कांउसलिंग शुरू होगी जिसमें चयनित अभ्यर्थियों को अलॉट हुए संस्थान में 05 सितंबर तक प्रमाणपत्रों सहित रिपोर्ट करनी होगी। पहले दौर की काउंसिलिग में खाली रहने वाली सीटों की सूची 06 सितंबर को जारी होगी। दूसरे दौर की काउंसलिंग 07 सितम्बर व तीसरे दौर की 11 सितंबर को होगी। इसके बाद भी अगर किसी संस्थान में सीटें खाली रह जाती हैं तो इनके लिए 21 से 24 सितंबर तक संस्थान में स्पॉट दाखिले होंगे।

Exit mobile version