Site icon रोजाना 24

मोबाइल, पासपोर्ट और जरूरी कागजात हों गुम तो सेवा केंद्रों पर दें सूचना-उपायुक्त पठानकोट

रोजाना24,पठानकोट(समीर गुप्ता)ः पठानकोट जिला में मोबाइल फोन, पासपोर्ट और जरूरी कागजात गुम होने पर अब पुलिस स्टेशन के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं होगी बल्कि लोगों को इसकी सूचना जिला के सेवा केंद्रों पर देनी होगी यह जानकारी डिप्टी कमिश्नर पठानकोट संयम अग्रवाल ने दी।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के आदेश से यह सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। अब लोगों को जरूरी कागजात के गुम होने की रिपोर्ट पुलिस थाने में करनी की जरूरत नहीं होगी उन्हें यह सुविधा अब जिले के सभी सेवा केंद्रों में मिलेगी ।

उन्होंने कहा कि इस सुविधा से लोगों को काफी राहत मिलेगी, साथ ही उनके समय की भी बचत होगी । इसके अलावा हथियारों के लाईसेंस और रेहड़ी वालों की रजिस्ट्रेशन भी इन्हीं सेवा केंद्रों पर किया जाएगा ।

Exit mobile version