रोजाना24,हमीरपुरः गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर डॉ. राधाकृष्णन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय हमीरपुर के ईएनटी (कान, नाक व गला) विभाग में ईएनटी ट्रीटमेंट यूनिट का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. अनिल चौहान, चिकित्सा महाविद्यालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल वर्मा, कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. अशोक भारद्वाज, ईएनटी विभाग के डॉ. हरजीतपाल सिंह, सहायक प्रोफेसर और विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित थे।
इस अत्याधुनिक यूनिट की स्थापना से मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में डॉक्टर कान, नाक व गले की कई बीमारयों के इलाज की सुविधा मरीजों को प्रदान कर सकेंगे। इस यूनिट की स्थापना से मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे छात्रों को भी कान, नाक व गले से संबधित रोगों व इस विषय को समझने में आसानी होगी। मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि इस यूनिट के माध्यम से कान ,नाक व गला विभाग के डॉक्ट्र्स आसानी से गंभीर रोगों का निदान व उपचार कर सकेंगे।
–