Site icon रोजाना 24

सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से रूबरू हुए विपिन परमार |

रोजाना24,चम्बा : जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल के 29 ग्राम पंचायतों के विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से रूबरू हुए |

हालांकि इस दौरान कई पंचायतों में सिग्नल की कनेक्टिविटी ना होने के कारण कई लाभार्थियों से सीधा संवाद संपर्क नहीं हो पाया,  जिसके लिए उन्होंने भरमौर प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा कि निकट भविष्य में सुनियोजित तरीके से कार्य योजना पर बल दे |

 ताकि प्रदेश सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम, लाभार्थियों के साथ अधिक से अधिक संख्या में सीधे संवाद से रूबरू हो सकें |

 खंड विकास अधिकारी भरमौर ने विधानसभा अध्यक्ष को अवगत करवाते हुए कहा कि भरमौर उपमंडल में  16178 लाभार्थियों को प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया है | प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत 5385, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 2196, हिमाचल प्रदेश ग्रहणी सुविधा योजना के तहत 616, मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 66, आयुष्मान भारत योजना के तहत 156, हिम केयर योजना के अंतर्गत 335, उद्यान विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत 1061, कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं में 228, जल जीवन मिशन योजना के तहत 60, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 5613, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत 167, और मुख्यमंत्री रिलीफ फंड के तहत 12 लोगों को लाभान्वित किया गया है|

 अध्यक्ष विधानसभा ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के चलते लोगों के साथ मिल नहीं पा रहे हैं,  बदलते परिवेश में तकनीक के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग व वर्चुअल रैली के माध्यम से संवाद स्थापित किए जा रहे हैं |

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार द्वारा समाज के पिछड़े गरीब व दीन हीन,  असहाय लोगों को दर्जनों कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित कर,  सेवा करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में है| उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार  संवेदनशील सरकार है यह कोई सरमायदारों की सरकार नहीं है कोविड-19 की एस. ओ.पी. के मुताबिक जनता,  प्रशासन व लाभार्थियों से वर्चुअल रैली के माध्यम से ही  से मिल रहे हैं |

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से  विधायक जियालाल कपूर ने भरमौर क्षेत्र  में करवाए जा रहे विकास कार्यों के बारे में विपिन परमार जी को अवगत करवाया और उन्हें जल्द भरमौर में विभिन्न विकासात्मक कार्यों के शिलान्यास और उद्घाटन करने के लिए भी न्योता दिया|

 उन्होंने कहा कि भरमौर पांगी  विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को तेज गति प्रदान की जा रही है और लोगों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित बनाया जा रहा है | इस दौरान वूल फेडरेशन के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने विचार रखें |

 वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग संवाद कार्यक्रम के दौरान  भरमौर सचिवालय सभागार भवन में विभिन्न विभागों के अधिकारी व विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी भी मौजूद रहे |

Exit mobile version