11अगस्त को जसूर से भरमौर तक चलने वाली राजेंद्रा बस के यात्री भरमौर प्रशासन को करें सूचित,कोरोना संक्रमित व्यक्ति भी था बस में मौजूद

रोजाना24,चम्बा : गत दिवस भरमौर में केविड-19 संक्रमित व्यक्ति का मामला सामने आने के 11अगस्त 2020 को कांगड़ा जिला के जसूर से भरमौर तक चलने वाली राजेंद्रा बस की सवारियों पर करोना संक्रमण का खतरा बन आयाा है। क्योंकि भरमौर में कोरोना संक्रमित पाया गया व्यक्ति इसी बस से भरमौर पहुंचा था.जिसने करीब साढ़़े़े आठ घंटे उस बस के यात्रियों केे साथ सफर किया था.ऐसे में उस दिन बस  में यात्रा करने वाले सभी यात्री उसके प्राथमिक सम्पर्क में माने जाएँगे.

मामला प्रकाश में आने के बाद भरमौर प्रशासन ने 11अगस्त को जसूर से भरमौर रूट पर चलने वाली रजेंद्रा बस के सभी यात्रियों को घर में क्वारंटाइन होने के निर्देश दिए हैं ताकि सम्भावित संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.एडीएम भरमौर पी पी सिंंह ने कहा है कि उस बस की सभी सवारियां भरमौर प्रशासन को अपनी जानकारी उपलब्ध करवाएँ ताकि प्राथमिक सम्पर्क वाले लोगों की जांच की जा सके.

प्रशासन की माने तो यह सरकार के नियमों की खामी के कारण हुई घटना है क्योंकि किसी भी कम्पनी में कार्य करने के लिए प्रदेश के बाहर से आने वाले लोगों को कोविड टैस्ट की नेगेटेव रिपोर्ट लाने का नियम नहीं है.जबकि यह नियम प्रदेश में प्रवेश करने वाले पर्यटकों पर लागू होता है.

ताजा घटना सेे इस बात को बल मिलता है कि प्रदेश में दर्जनों कम्पनियों व विद्युत परियोजनाओं में काम के लिए प्रदेश में पहुंच रहे लोग सार्वजनिक यात्री वाहन के सह यात्रियों केे लिए खतरा हैं लिहाजा सरकार को इस संदर्भ में नियम कड़े करने होंगे.