लोअर देहलां का वार्ड नंबर 6 और बढेड़ा का वार्ड नंबर 1 हॉटस्पॉट क्षेत्रों की सूची से हुए बाहर

रोजाना24,ऊनाः ऊना उपमंडल की ग्राम पंचायत लोअर देहलां के वार्ड नंबर 6 में तृप्ता देवी के घर और हरोली उपमंडल की ग्राम पंचायत बढेड़ा के वार्ड नंबर 1 में कुठियाला मोहल्ला को जिला ऊना की कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्रों की सूची से बाहर करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त, ऊना संदीप कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण का मामला आने के उपरांत इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था लेकिन अब इन्हें हॉटस्पॉट क्षेत्रों की सूची से बाहर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब इन क्षेत्रों में भी 22 अगस्त से कर्फ्यू में ढील दी जाएगी। उन्होंने बताया कि एक्टिव केस फाइंडिंग की प्रक्रिया 28 दिनों की अवधि तक जारी रहेगी और सभी को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी दिशानिर्देशों जैसे निर्धारित सामाजिक दूरी, मास्क का प्रयोग, नियमित अंतराल पर हाथों को धोना, सेनिटाइजर का प्रयोग करना इत्यादि की अनुपालना पूर्व की भांति सुनिश्चित करने रहना होगा।