रोजाना24,ऊनाः अंब और ऊना उपमंडल की ग्राम पंचायतों मेें कोरोना संक्रमण का पॉजिटिव मामला आने के चलते संबंधित क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन घोषित करने के आदेश जारी कर दिय गये हैं। इस बारे जानकारी देते हुए जिला दण्डाधिकारी ऊना संदीप कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत मुबारिकपुर के वार्ड 5 में अशोक कुमार और जोगिंद्र सिंह के घर के नजदीक शिव मंदिर के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन जबकि वार्ड 5 के शेष हिस्से को बफर जोन बनाया गया है। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत जवार के वार्ड नंबर 7 में राजपूतां दा बेहड़ा को कंटेनमेंट जोन और वार्ड के बाकी हिस्से को बफर जोन बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि नगर परिषद ऊना के वार्ड नंबर 8 में एमसी पार्क के समीप राजेंद्र पाल और सतीश शर्मा के घर की गली से लेकर वार्ड 7 में देसराज और मोतीलाल के घर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन और उसी गली में आंगनबाड़ी केंद्र मचला मोहल्ला से ऋषि और आशु की किरयाना दुकानों तक के क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया। डीसी ने बताया कि ग्राम पंचायत अजोली के वार्ड नं० एक में शाम सुन्दर के घर से राज कुमार के घर तक केक्षेत्र को कंटेनमेंट जोन जबकि नवीन प्रभाकर की दुकान से दविंद्र की दुकान तक के क्षेत्र को बफर जोन रखा गया है। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन घोषित क्षेत्र में अब कफ्र्यू में ढील नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक लागू रहेंगे।