रोजाना24,चम्बा : चम्बा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर मेेंं आज कोविड-19 संक्रमण का नया मामला सामने आया है निर्माणाधीन विद्युत परियोजना में जुटी अपार कम्पनी का कर्मचारी इस बार कोरोना पॉजिटिव निकला है। यह व्यक्ति भरमौर स्थित बफर क्वारंटाइन केंद्र में था.गत १९ अगस्त को इसके सैम्पल चम्बा स्थित कोविड टैस्ट लैब में भेजे गए थे.जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव पाई गई है.खंड चिकित्सा अधिकारी अंकित शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि उक्त व्यक्ति ११ अगस्त को भरमौर स्थित क्वारंटीन सैंटर में रखा गया था.३२ वर्षीय इस व्यक्ति में कोविड-१९ वायरस संक्रमण के लक्षण सामने आए थे.उन्होंने कहा कि संक्रमित व्यक्ति क्वारंटाइन केंद्र में अकेला रह रहा था.अब इसे कोविड केयर केंद्र डलहौजी भेज दिया गया है.
यह व्यक्ति हरियाणा के पलवल से पठानकोट पहुंचा था.जहां यह जसूर तक आया था.जसूर से रजिन्द्रा बस से द्वारा भरमौर पहुंचा था.अब उस दिन रजिन्द्रा बस में संक्रमित व्यक्ति के साथ कितने लोगों ने यात्रा की इसकी पड़ताल भी की जाएगी ताकि उसके प्राथमिक सम्पर्क में आने वाले लोगोंं की भी जांच की जा सके.
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पी पी सिंह ने कहा संक्रमित व्यक्ति के साथ बसयात्रा करने वालों की भी जांच की जाएगी.
एडीएम भरमौर ने यहांं एक तथ्य की जानकारी देते हुए कहा कि परियोजना में कार्यरत प्रदेश से बाहर के लोगों के लिए कोविड टैस्ट की नैगेटिव रिपोर्ट जरूरी नहीं है,यह रिपोर्ट हिमाचल आने पर्यटकों के लिए आवश्यक है.क्योंकि परीयोजना में काम करने वालों यहां क्वारंटीन किया जा रहा है.
सरकार के इस नियम ने एक और समस्या तैयार कर दी है.अगर किसी परियोजना या अन्य कम्पनी में कार्य केे लिए प्रदेश से बाहर के लोगों कोविड नैगेटिव रिपोर्ट नहीं ली जाती तो संक्रमित व्यक्ति सार्वजनिक वाहन में सह यात्रियों केे लिए खतरा बन सकते हैं जैसे कि इस मामले में हुई है।