रोजाना24,ऊना : भारतीय सूचना प्रोद्यौगिकी संस्थान ऊना (आईआईआईटी) 21 अगस्त को अपना तीसरा दीक्षांत समारोह मनाने जा रहा है जिसमें 25 छात्रों को बी़टेक की उपाधि सहित उत्तीर्ण विद्यार्थीयों को अन्य डिग्रियों से सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त अनुभव भालोटिया, अमन सक्सेना, शिवानी जोशी, श्याम सुंदर शर्मा, कौशल किशोर और मीनल रांटा को स्वर्ण/रजत/कांस्य पदक प्रदान किए जाएंगे। यह जानकारी संस्थान के निदेशक प्रो. एस सेलवाकुमार ने कहा कि इस वर्ष कैंपस प्लेसमेंट में संस्थान के छात्रों को अधिकतम वेतन 14 लाख रुपए प्रति वर्ष तथा औसतन पैकेज 8.66 लाख रुपए मिला है। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के अध्यक्ष, अनिल डी सहस्रबु़द्धे दीक्षांत समारोह के मुख्यातिथि होंगे जबकि पूर्व उत्कृष्ट वैज्ञानिक एवं ब्रह्योस टीम के प्रमुख, डीआरडीओ और एनआईटी तिरुचिरापल्ली के पूर्व निदेशक डॉ श्रीनिवासन सुंदराजन, गेस्ट ऑफ ऑनर होंगे।