Site icon रोजाना 24

कोरोना संकट ने हम सबको किया एकजुट : स्वामी दिव्यानंद पुरी

रोजाना24,पठानकोट (समीर गुप्ता) : कोरोना वायरस ने समाज के विभिन्न वर्गो के बीच की दूरी को कम करने का कार्य किया है।  इस महामारी के दौरान समाज में  एकजुटता देखी जा रही है । हर व्यक्ति अपने सामर्थ्य के मुताबिक जरूरतमंद की सेवा कर रहा है इसी एकजुटता के चलते हम कोरोना संक्रमण को परास्त करेंगे।

 यह विचार श्री अदैत  स्वरूप हीरा परम श्रद्धा धाम के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी दिव्यानंद पुरी ने व्यक्त किए ।

उन्होंने कहा  कि गरीब और जरूरतमंद की सेवा ही श्रेष्ठ कर्म है । हमें इस महामारी में प्रशासन को पूरा सहयोग देना चाहिए, एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते  सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पूर्ण पालना करनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा  कि यदि हम सरकारी आदेशों की खुद पालना करते हैं तो प्रशासन बिना निर्विघ्न कोरोना के प्रसार को रोकने का कार्य कर पाएगा ।

Exit mobile version