Site icon रोजाना 24

सुप्रीम कोर्ट ने नीट और जेईई परीक्षा को स्थगित करने की याचिका को किया खारिज

रोज़ाना24,पठानकोट (समीर गुप्ता) : सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अरूण मिश्रा की पीठ ने वर्ष  2020  के लिए करवाई जानी वाली नीट और जेईई परीक्षा को करवाने को लेकर हरी झंडी दे दी है।

बता दें कि कोविड- 19 के बढ़ते मामलों  को लेकर  11 राज्यों के छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में  याचिका दाखिल करते हुए कहा था कि जब पूरे देश मे कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षाओं  को रद्द अथवा स्थगित किया गया है तो नीट और जेईई की परीक्षाएं भी स्थगित की जाएं। अब  सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को रद्द करते हुए कहा है कि यह परीक्षाएं निर्धारित समय पर ही होगी।

नए शैड्यूल के मुताबिक जेईई की परीक्षाएं  1 सितंबर से  6 सितंबर के बीच होगी और नीट की परीक्षा  13  सितंबर को करवाई जाएगी।

Exit mobile version