बिजली चोरी पर विभाग हुआ सख्त, सात मामले पकड़े

रोज़ाना24, चम्बा: भरमौर क्षेत्र में आज विद्युत विभाग ने आज औचक निरीक्षण कर बिजली चोरी के 7 मामले पकड़े  हैं। कनिष्ठ अभियंता की अगुआई में विभागीय टीम ने ग्राम पंचायत औरा व तुन्दाह में औचक निरीक्षण कर यह मामले पकड़े हैं।

विभागीय सहायक अभियंता विक्रम शर्मा ने मामले की पुष्टि  करते हुए कहा कि त्रेला व तुंदाह में बिजली चोरी के सात मामले पकड़े हैं ।आरोपितों से बिजली चोरी में उपयोग किये जा रहे तार व अन्य उपकरण जब्त किये गए हैं। उन्होंने कहा कि विभाग को मिलने वाले राजस्व के मुकाबले बिजली कि ज्यादा खपत हो रही है। विभाग इसकी वजह जानने  के प्रयास कर रहा है तो इसके पीछे बिजली चोरी बड़ा कारण सामने आया है।

उन्होंने कहा कि उन्होंने अब बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान शुरू कर दिया है जिसके तहत आज त्रेला व तुन्दाह में बिजली चोरी के 7 मामले पकड़े गए हैं। उन्होंने कहा कि आरोपितों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया जा रहा है।