रोजाना24,ऊना : डीसी संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव बसदेहड़ा के वार्ड नंबर 5 में सेवा सिंह के घर से बख्शीश सिंह के घर तक, चताड़ा स्थित दिल्ली एन्कलेव कॉलोनी में प्रतिभा शर्मा के घर से अश्वनी शर्मा के घर तक, पंजावर के वार्ड नंबर 5 में रविंद्र जसवाल के घर को, सलोह के वार्ड नंबर 5 में शाम जसवाल के घर से राजेंद्र सिंह के घर तक व यश कुमारी के घर से पिं्रस जसवाल के घर को, कोटला कलां लोअर के वार्ड नंबर 2 में ओम प्रकाश के घर को, रक्कड़ कॉलोनी के फेज़ 4 में राज कुमार जसवाल व दिनेश साही के घर को और बाथू स्थित प्रीतिका ऑटो इंडस्ट्री लिमिटेड व प्रीतिका इंडस्ट्री लिमिटेड को जिला की हॉटस्पॉट क्षेत्रों की सूची के बाहर करने के आदेश जारी कर दिए गए है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण का मामला के बाद इन्हें कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था लेकिन अब इन्हें हॉटस्पॉट क्षेत्रों की सूची से बाहर कर दिया गया है। डीसी ने बताया कि इन क्षेत्रों में अब कफ्र्यू में ढील दी जाएगी साथ ही एक्टिव केस फाईंडिंग की प्रक्रिया 28 दिनों की अवधि पूर्ण होने तक जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी दिशानिर्देशों की पूर्व की भांति अनुपालना करते रहना होगा।