जनजातीय लोगों में कोविड-१९ से रक्षा व जांच करने के लिए दो वेंटिलेटर सहित पहुंच गई ट्रूनाट मशीन

रोजाना२४,चम्बा : चम्बा जिला की कठिन भौगोलिक स्थितियों के बीच रह रहे जनजातीय क्षेत्रोंं के लोगों की कोविड-१९ से रक्षा के लिए सरकार ने वेंटिलेटर व केविड-१९ जांच के लिए ट्रूनाट मशीन की व्यवस्था कर दी है.

चम्बा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर के नागरिक अस्पताल में दो वेंटिलेटर व एक ट्रूनाट मशीन पहुंच चुकी है.उम्मीद है कि इस मशीन से इसी सप्ताह से कार्य लेना शुरू कर दिया जाएगा.

खंड चिकित्सा अधिकारी अंकित शर्मा बताते हैं कि दो वेंटिलेटर व एक ट्रूनाट मशीन अस्पताल पहुंच चुकी है.इस मशीन पर कार्य करने के लिए अस्पताल के तकनीकी विभाग के कर्मचारियोंं को प्रशिक्षण के लिए चम्बा भेजा जाएगा.यह कर्मचारी दो दिन के प्रशिक्षण के बाद भरमौर में कोविड-१९ जांच शुरू कर देंगे.उन्होंंने कहा कि इस मशीन की क्षमता प्रतिदिन २४ टैस्ट करने की है.भरमौर क्षेत्र की जनसंख्या को देखते हुए यह क्षमता पर्याप्त है.

खंडचिकित्सा अधिकारी ने कहा कि इस जनजातीय उपमंंडल के गांव बहुत दूरसदूर तक फैले हैं जिस कारण समय रहते सैमपल लेकर उन्हें चम्बा स्थित लैब तक पहुंचा मुश्किल कार्य साबित हो रहा था लेकिन सरकार ने लोगों को कोरना से बचाने के लिए भरमौर में मशीन स्थापित कर बेहतरीन कार्य किया है.उन्होंने कहा कि सरकार ने इस अस्पताल को दो वेंटिलेटर भी प्रदान किए हैं जिससे गम्भीर स्थिति में पहुंच चुके मरीजों की जीवन रक्षा में उपयोग किया जा सकेगा.

हालांकि कोई भी कोरोना पॉजिटिव होना नहीं चाहेगा लेकिन फिर भी इस अनचाहे वायरस लोगों में खोजने के लिए इस मशीन का स्थापित किया जाना सरकार का सराहनीय फैसला माना जा सकता है.