Site icon रोजाना 24

कार्तिक देवता (केलंग) पर आधारित भजन व भरमौर की जातरों पर आधारित नाटी गानों का हुआ विमोचन.

रोजाना२४,चम्बा : स्वंत्रता दिवस पर आज भरमौर के चौरासी मंदिर परिसर स्थित कार्तिक मंदिर प्रांगण में आज रविंंदर कुमार साहणू द्वारा गाए दो गीतों का यूट्यूूूब पर विमोचन किया गया.भरमौर में वर्षों से तपस्या कर रहे महंत पचंम गिरि ने इन गानों का विमोचन किया.

मनोज चौहान के वीडियो निर्देशन में सुसज्जित इन गीतों को संदीप गौरव द्वारा संगीतबद्ध किया गया है.रविंदर कुमार साहणू ने इन गीतों को अपने यूट्यूब चैनल पर ही लांच किया है.

पहला गीत ‘केलंग घूमें ता घूमें आया’ एँचली पर आधारित है तो ‘भरमौर जातरा’ को रविंद्र नेे स्वयं लिखा है.रविंदर कुमार कहते हैं कि वे लोकगीतों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं इस दिशा में उनका यह पहला कदम है.उन्हें उम्मीद है कि लोग उनके इस प्रयास को जरूर सराहेंगे.

Exit mobile version